पेय उत्पाद कंपनी वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयर में आज जबरदस्त उछाल देखी जा रही है।
दरअसल वरुण बेवरेजेज ने पेप्सिको (Pepsico) के साथ एक नया समझौता किया है, जिसका असर इसके शेयर पर पड़ रहा है। नये करार के तहत वरुण बेवरेजेज उत्तर तथा पूर्व भारत में गौटोरेड और क्वैकर वैल्यू ऐडेड डेयरी सहित पेप्सिको के ट्रॉपिकाना श्रेणी के सभी जूस बेचेगी। वरुण बेवरेजेज के पास पहले से ही पूर्व तथा उत्तर क्षेत्र में पेप्सिको के ट्रॉपिकाना स्लाइस और ट्रॉपिकाना फ्रूट्ज के उत्पादन, बिक्री औऱ वितरण का अधिकार है।
बीएसई में वरुण बेवरेजेज 688.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सकारात्मक शुरुआत के साथ 725.00 रुपये पर खुला और 750.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक उछला। सुबह 10.05 बजे के आस-पास यह 44.05 रुपये या 6.40% की तेजी के साथ 732.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)
Add comment