खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सागर सीमेंट्स, फोर्स मोटर्स, एनबीसीसी, सन फार्मा और जिंदल स्टील शामिल हैं।
वीनस रेमेडीज - कंपनी आज क्यूआईपी की डिटेल पर चर्चा करेगी।
सागर सीमेंट्स - कंपनी की दिसंबर बिक्री 15.419.5 करोड़ टन से बढ़ कर 25,434.8 करोड़ टन रही।
फोर्स मोटर्स - फोर्स मोटर्स की दिसंबर बिक्री 1,900 इकाई रही।
एनबीसीसी - कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
जेपी इन्फ्राटेक - टाटा, लोढ़ा की जेपी एक्सप्रेसवे अधिग्रहित करने में रूचि।
सन फार्मा - यूएसएफडीए सन फार्मा के हलोल संयंत्र का परीक्षण फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू कर सकती है।
जयप्रकाश असोसिएट्स - जेपी ग्रुप ने विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड का पुनर्गठन किया।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज - ब्रिगेड एंटरप्राइजेज अपनी नयी कंपनी को रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट के रूप में सूचीबद्ध करने पर विचार कर सकती है।
अबान ऑफशोर - अबान ऑफशोर के प्रमोटरों ने एक बार के निपटान में 17 बैंकों को 60 करोड़ डॉलर तक का भुगतान करने की पेशकश की है।
जिंदल स्टील - कंपनी क्यूआईपी के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
गोवा कार्बन - कंपनी को तीसरी तिमाही में 0.93 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 22.50 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2017)
Add comment