पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) की बिक्री में 64.95% की बढ़त हुई।
कंपनी की बिक्री 15,419.5 करोड़ टन की तुलना में 25,434.8 करोड़ टन रही। इस दौरान कंपनी का उत्पादन भी 15,196.5 करोड़ टन के मुकाबले 64.55% अधिक 25,006.1 करोड़ टन रहा।
उधर बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर 1,095.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,109.20 रुपये पर खुला है। साढ़े 11 बजे के आस-पास सागर सीमेंट्स का शेयर 14.20 रुपये या 1.30% की मजबूती के साथ 1,110.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2018)
Add comment