अबान ऑफशोर (Aban Offshore) ने 17 बैंकों के सामने एकबारगी निपटान में 3,800.70 करोड़ रुपये का भुगतान करने की पेशकश की है।
हालाँकि कंपनी पर 12,669 करोड़ रुपये का कर्ज है। खबर है कि बैंक कंपनी के साथ लगातार बात कर रहे हैं, मगर अभी उन्होंने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है। गौरतलब है कि अबान ऑफशोर आरबीआई द्वारा जारी की गयी उन 28 कंपनियों की दूसरी सूची में शामिल हैं, जो बड़े कॉर्पोरेट बकायेदारों में शामिल हैं।
उधर बीएसई में अबान ऑफशोर का शेयर 215.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 218.00 रुपये पर खुला है। 12.10 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 1.15 रुपये या 0.53% की मजबूती के साथ 216.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2018)
Add comment