गोवा कार्बन (Goa Carbon) आज 5% की जोरदार बढ़त के साथ ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ।
दिसंबर में लाभप्रदाता होने के बाद गोवा कार्बन के शेयर ने जबरदस्त बढ़त हासिल की हैं। वहीं आज कंपनी ने अपने दिसंबर के उत्पादन और बिक्री आँकड़े घोषित किये। कंपनी ने दिसंबर 2017 में 1,983.47 करोड़ टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक का उत्पादन किया, जिसका कुल मूल्य 45.64 करोड़ रुपये है। वहीं 2,693.21 करोड़ टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक की बिक्री की।
बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर 1,061.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ सीधे ऊपरी सर्किट 1,114.10 रुपये पर खुला और अंत तक बिना किसी बदलाव के 5% की मजबूती के साथ इसी स्तर पर रहा। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2018)
Add comment