वेलस्पन इंडिया (Welspun India) ने अमेरिका में नयी सहायक कंपनी, वेलस्पन नेक्सजेन, स्थापित की है।
42.5 लाख डॉलर चुकता पूँजी वाली वेलस्पन नेक्सजेन के जरिये वेलस्पन इंडिया ई-कॉमर्स कंपनियों में निवेश करेगी। बता दें कि अमेरिका से वेलस्पन इंडिया अपनी कुल आमदनी का 68% हिस्सा प्राप्त करती है।
उधर बीएसई में वेलस्पन इंडिया का शेयर 73.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 74.75 रुपये पर खुला। 82.50 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयरों में 4.30 रुपये या 5.85% की मजबूती के साथ 77.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2018)
Add comment