अबान ऑफशोर (Aban Offshore) के शेयर में आज 16% से अधिक की जबरदस्त उछाल दर्ज की गयी है।
बीएसई में अबान ऑफशोर का शेयर 218.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 221.70 रुपये पर खुला। 256.25 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयरों में 35.25 रुपये या 16.15% की मजबूती के साथ 253.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। हाल ही में अबान ऑफशोर के प्रमोटरों ने 17 बैंकों के सामने 200 करोड़ डॉलर के ऋण के बदले 60 करोड़ डॉलर के एकबारगी भुगतान की पेशकश की है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2018)
Add comment