बाजार में मजबूती के बावजूद आज डिश टीवी (Dish TV) का शेयर 6.50% से अधिक टूट कर बंद हुआ।
दरअसल वीडियोकॉन ग्रुप के खिलाफ चल रही दिवालिया कार्रवाइयों के कारण वीडियोकॉन डी2एच-डिश टीवी के विलय में देरी हो रही है। विलय के लिए प्रभावी तिथि, 27 दिसंबर 2017, भी निकल गयी है। दोनों पक्षों ने नवंबर 2016 में विलय योजना का ऐलान किया था। अब डिश टीवी ने अपने सलाहकारो से सौदे पर पड़ने वाले असर के संबंध में 60 दिनों के भीतर राय माँगी है।
उधर बीएसई में डिश टीवी का शेयर गुरुवार के 83.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 82.20 रुपये पर खुला। सत्र के बीच में 77.25 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में डिश टीवी का शेयर 5.50 रुपये या 6.55% की कमजोरी के साथ 78.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment