खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें मैक्स वेंचर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ऐक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और पीवीआर शामिल हैं।
मैक्स वेंचर्स - मैक्स वेंचर्स के निदेशक समूह ने 450 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
कोटक महिंद्रा बैंक - बैंक ने एमसीएक्स में हिस्सेदारी घटाने के लिए वार्ता शुरू की।
फेडरल बैंक - फेडरल बैंक का तिमाही मुनाफा 206 करोड़ रुपये से बढ़ कर 260 करोड़ रुपये रहा।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने 2 रुपये प्रति वाले 74,150 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
टेक महिंद्रा - टेक महिंद्रा ने इजराइली कंपनी कॉन्टैक्स्टस्पेस सॉल्युशंस के साथ साझेदारी की।
बिनानी सीमेंट - अरबपति राकेश झुनझुनवाला और डी-मार्ट के प्रमोटर राधाकृष्ण दमणी ने बिनानी सीमेंट के लिए बोली लगाने के लिए हाथ मिलाया।
आईएमपी पावर्स - स्मार्ट हाइड्रो पावर जीएमबीएच लिमिटेड के साथ 20 साल के लिए लाइसेंस समझौते में प्रवेश किया।
टीसीएस - टाटा कंसल्टेंसी ने ब्रिटेन की रिटेलर कंपनी मार्क्स ऐंड स्पेंसर के साथ तकनीकी साझेदारी की है।
ब्लू स्टार - कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 14,500 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट - कोलंबो में 'मेनलैंड चायना' फ्रेंचाइजी रेस्तरां खोला।
बीएसई - 15 लाख शेयरों की वापस खरीद का निर्णय लिया।
पीवीआर - जीएसटी में मनोरंजन कर के मुद्दे पर पीवीआर ने अदालत का रुख किया।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने 3000 करोड़ रुपये की क्यूआईपी योजना स्थगित की। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2018)
Add comment