बुधवार को वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के निदेशक समूह की बैठक हुई।
इस बैठक मे बिहार में पेप्सिको इंडिया के लिए फ्रेंचाइजी अधिकार प्राप्त करने के प्रस्ताव को मान्य कर दिया गया। इस खबर से आज वरुण बेवरेजेज का जोरदार तेजी के साथ खुला, मगर उसी रफ्तार के साथ नीचे भी आया। बीएसई में वरुण बेवरेजेज का शेयर 661.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 665.00 रुपये पर खुला और शुरु में ही 686.90 रुपये तक उछला। 12.40 बजे के करीब यह शेयर 3.60 रुपये या 0.54% की बढ़त के साथ 664.75 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2018)
Add comment