खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ओएनजीसी, आईटीसी, ऐक्सिस बैंक, वेलस्पन एंटरप्राइजेज, टाटा इलेक्सी और डीसीएम श्रीराम शामिल हैं।
ओएनजीसी - कंपनी एचपीसीएल में 51.11% सरकारी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स - आज कंपनी का शेयर सूचीबद्ध होगा।
आईटीसी - प्रमुख एफएमसीजी कंपनी आईटीसी ने सामान्य शेयरों का आवंटन किया है।
ग्रासिम - कंपनी को 2,560 करोड़ रुपये की लागत वाले विलायत संयंत्र की क्षमता के विस्तार के लिए पर्यावरण मंजूरी मिल गयी है।
हेल्थकेयर ग्लोबल - हेल्थकेयर ग्लोबल को आरबीआई ने विदेशी निवेश सीमा 24% से बढ़1 कर 100% करने की मंजूरी दी।
ऐक्सिस बैंक - ऐक्सिस बैंक आज तिमाही नतीजों की घोषणा करेगा।
डीसीएम श्रीराम - कंपनी का मुनाफा 56% बढ़ कर 212.9 करोड़ रुपये हो गया।
गोदावरी पावर - कंपनी को 9.6 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 73.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
गृह फाइनेंस - सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 28% और आमदनी 12% बढ़ी।
टाटा इलेक्सी - टाटा इलेक्सी का मुनाफा 42.18% और आमदनी 11.27% बढ़ी।
वेलस्पन एंटरप्राइजेज - वेलस्पन एंटरप्राइजेज ने एमबीएल समूह की तीन सड़क परियोजनाओं में 49% हिस्सेदारी खऱीद ली है।
मर्केटर - मर्केटर ने भारत में एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।
फ्यूचर रिटेल - फ्यूचर रिटेल ट्रेवल न्यूज सर्विस का अधिग्रहण करेगी। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2018)
Add comment