श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) को झारखंड सरकार से ठेका 84 करोड़ रुपये का कार्य मिला है।
इस खबर से कंपनी के शेयर भाव में करीब 12% की जबरदस्त बढ़त हुई है। ग्रामीण जल आपूर्ति योजना के तहत प्राप्त हुए कार्य के अनुसार श्रीराम ईपीसी को बाघमारा और इसके निकटवर्ती गाँवों में पेयजल और स्वच्छता (Sanitation) की सुविधा करनी है। इस खबर के सकारात्मक प्रभाव से श्रीराम ईपीसी का शेयर बीएसई में 27.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 30.80 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे यह 3.25 रुपये या 11.75% की बढ़ोतरी के साथ 30.90 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2018)
Add comment