अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) को 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 147 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
वहीं इसे 2016 की समान अवधि में 142 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 533 करोड़ रुपये की तुलना में 587 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार साल दर साल आधार पर अजंता फार्मा का मुनाफा 4% और आमदनी 10% बढ़ी। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 177 करोड़ रुपये से 15% की बढ़त के साथ 204 करोड़ रुपये रहा। बीएसई में अजंता फार्मा का शेयर 1,571.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,575.00 रुपये पर खुला। 1,494.00 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब सवा 3 बजे अजंता फार्मा के शेयरों में 76.00 रुपये या 4.84% की कमजोरी के साथ 1,495.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)
Add comment