पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) के मुनाफे में 43.26% की बढ़त हुई।
कंपनी का शुद्ध लाभ 345.96 करोड़ रुपये के मुकाबले 495.63 करोड़ रुपये रहा। लाभ में वृद्धि श्रीराम ट्रांसपोर्ट की इसी दौरान बढ़ी आमदनी से हुई। कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,716.94 करोड़ रुपये की तुलना में 13.64% बढ़त के साथ 3,087.67 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में गुरुवार को श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 7.75 रुपये या 0.54% की बढ़ोतरी के साथ 1,445.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,543.45 रुपये और निचला स्तर 890.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जनवरी 2018)
Add comment