महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (Mahindra Logistics) ने 2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
इसकी तुलना में 2017 की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 35.02% की बढ़त के साथ 15.46 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान इसकी शुद्ध आमदनी 715.12 करोड़ रुपये से 16.77% की बढ़त के साथ 835.06 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 45.9% की बढ़त के साथ 29.50 करोड़ रुपये औऱ एबिटा मार्जिन 0.70% बढ़ कर 3.5% रहा। दूसरी ओऱ बीएसई में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का शेयर 485.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 486.25 रुपये पर खुला और 511.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 4.40 रुपये या 0.91% की कमजोरी के साथ 481.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2018)
Add comment