पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबाले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में गुजरात गैस (Gujarat Gas) का मुनाफा 42.61% अधिक रहा।
गुजरात गैस का मुनाफा 42.07 करोड़ रुपये से बढ़ कर 60 करोड़ रुपये हो गया। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी 1,266.48 करोड़ रुपये के मुकाबले 27.47% अधिक 1,614.44 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा गुजरात गैस का तिमाही एबिटा 17.4% की बढ़ोतरी के साथ 199.93 करोड़ रुपये रहा मगर एबिटा मार्जिन 106 आधार अंक गिर कर 12.4% रह गया। उधर शुक्रवार को बाजार में कमजोरी के बीच बीएसई में गुजरात गैस का शेयर 0.60 रुपये या 0.08% की मामूली गिरावट के साथ 841.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में गुजरात गैस का शेयर 973.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 582.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2018)
Add comment