
साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के मुनाफे में 988.64% की शानदार वृद्धि दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी की समान तिमाही में 111.57 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 11 गुना 1,214.60 करोड़ रुपये रहा। इसी बीच में टाटा मोटर्स की शुद्ध आमदनी 64,942 करोड़ रुपये से 14.18% की बढ़ोतरी के साथ 74,156.07 करोड़ रुपये हो गयी। साथ ही कंपनी का एबिटा 80 आधार अंकों की बढ़त के साथ 3.6%, जेगुआर लैंड रोवर की रिटेल बिक्री 3.5% अधिक 1,54,447 इकाई और होलसेल की बिक्री 2.2% की बढ़त के साथ 1,33,739 इकाई रही। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 384.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 381.65 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 398.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स का शेयर 12.00 रुपये या 3.12% की तेजी के साथ 396.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)
Add comment