आईएफसीआई (IFCI) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 176.87 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी 43.94 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। हालाँकि इस दौरान आईएफसीआई की शुद्ध आमदनी में इजाफा हुआ, जो कि 577.28 करोड़ रुपये से 8.57% अधिक 626.80 करोड़ रुपये रही। दूसरी ओर बीएसई में आईएफसीआई का शेयर 25.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज गिरावट के साथ 25.00 रुपये पर खुला। लगभग पूरे समय लाल निशान में रहने के बाद अंत में यह 0.55 रुपये या 2.17% की कमजोरी के साथ 24.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 34.55 रुपये और निचला स्तर 20.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2018)
Add comment