खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक महिंद्रा बैंक और केईसी इंटरनेशनल शामिल हैं।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक ने अपनी एनपीए के एक बड़े हिस्से की बिकवाली के लिए बोली माँगी।
हीरो मोटोकॉर्प - सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध तिमाही लाभ 4.3% की बढ़त के साथ 805.4 करोड़ रुपये रहा।
आईडीबीआई बैंक - क्रिसिल ने बैंक की रेटिंग निगेटिव से स्थिर की।
प्राज इंडस्ट्रीज - कंपनी को 16.75 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
मैकनली भारत - कंपनी को 68.3 करोड़ रुपये का ठेका हासिल हुआ।
यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा - ये दोनों बैंक भूषण स्टील का लोन एसएसजी को बेच सकते हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक, इडेलवाइज - इकाइयों ने आलोक इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी खरीदने में रूचि दिखायी है।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी ने मोनेट इस्पात के साथ समझौता किया।
केईसी इंटरनेशनल - केईसी इंटरनेशनल को 2,035 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
केनरा बैंक - केनरा बैंक के बोर्ड ने सरकार को 4,870 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने की मंजूरी दी।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स - जाम्बिया में 41 लाख डॉलर का ठेका मिला। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2018)
Add comment