आज प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates) के शेयर भाव में 3.50% से अधिक की बढ़त हुई है।
कल कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किये थे, जिनमें साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसके मुनाफे में 3.03% की गिरावट आयी, जबकि शुद्ध आमदनी 3.10% बढ़ी। पिछले कारोबारी वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 102.3 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 99.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं प्रेस्टीज एस्टेट्स की शुद्ध आमदनी 1,234 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,272.3 करोड़ रुपये रही।
इसके बाद बीएसई में प्रेस्टीज एस्टेट्स का शेयर 289.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 298.00 रुपये पर खुला है। 10.50 बजे के करीब यह 11.15 रुपये या 3.85% की मजबूती के साथ 300.65 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2018)
Add comment