खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, केनरा बैंक, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, रिलायंस कैपिटल और टाटा स्टील शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - एसबीआई, बाटा, बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत पेट्रोलियम, इंडिया सीमेंट्स, मैरिको, मोइल, ओएनजीसी, शोभा, सन टीवी, टाटा स्टील और यूको बैंक
एलटी फूड्स - अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का मुनाफा 16% की बढ़त के साथ 38.5 करोड़ रुपये रहा।
इंडिया ह्यूम पाइप्स - मुनाफा 17% घट कर 14.6 करोड़ रुपये औऱ आमदनी 12.7% कम 357.5 करोड़ रुपये रही।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज - ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का तिमाही मुनाफा 45% की बढ़त के साथ 45 करोड़ रुपये ही रहा।
ग्लेनमार्क फार्मा - कंपनी का तिमाही मुनाफा 477.1 करोड़ रुपये से घट कर 104.7 करोड़ रुपये रह गया।
रिलायंस कैपिटल - सालाना आधार पर कंपनी की तिमाही आमदनी 20.4% और मुनाफा 8.5% बढ़ा।
पेट्रोनेट एलएनजी - पेट्रोनेट एलएनजी का तिमाही मुनाफा 33% की बढ़त के साथ 528.8 करोड़ रुपये हो गया।
केनरा बैंक - बैंक राइट्स इश्यू के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
विजया बैंक - बैंक ने केंद्र सरकार को 1,277 करोड़ रुपये के शेयर जारी किये।
इंडियन बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - कंपनी 14 फरवरी को आवासीय और वाणिज्यिक व्यापार को अलग करने पर विचार करेगी। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)
Add comment