पिछले 6 कारोबारी सत्रों में सूर्या रोशनी (Surya Roshni) के शेयर में करीब 50% की मजबूती आयी है।
इसके बाद आज सूर्या रोशनी का शेयर 8.50% की तेजी के साथ 522.35 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक पहुँचा। कंपनी के शेयर में बढ़त इसे 83.86 करोड़ रुपये का ठेका मिलने से आयी है। सूर्या रोशनी को यह ठेका एलईडी ट्यूब लाइटों की आपूर्ति के लिए एनर्जी एफीशियेंसी सर्विसेज ने सौंपा है।
बीएसई में कंपनी का शेयर 467.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 450.10 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 522.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे टाटा स्टील के शेयरों में 14.35 रुपये या 2.14% की तेजी के साथ 685.70 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)
Add comment