साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) का मुनाफा 24.9% घट गया।
पिछले कारोबारी साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 53.6 करोड़ रुपये के मुकाबले स्ट्राइड्स शासुन का लाभ 40.3 करोड़ रुपये रह गया। मगर इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 729.78 करोड़ रुपये से 2.63% की वृद्धि के साथ 749.04 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा कंपनी का ऑपरेटिंग प्रोफिट 13.2% घट कर 122.9 करोड़ रुपये और मार्जिन 300 आधार अंक घट कर 16.4% रह गया। उधर बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर 713.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 695.05 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 739.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 16.20 रुपये या 2.27% की तेजी के साथ 729.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)
Add comment