पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के मुनाफे में 17.37% की गिरावट दर्ज की गयी।
ग्रासिम का शुद्ध लाभ 952.33 करोड़ रुपये से घट कर 786.87 करोड़ रुपये रह गया। वहीं लाभ के विपरीत कंपनी की शुद्ध आमदनी इस दौरान 9,577.18 करोड़ रुपये से 59.66% की बढ़ोतरी के साथ 15,291.42 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर लाभ घटने के बावजूद ग्रासिम का शेयर नतीजों की घोषणा के बाद मजबूत हुआ है। बीएसई में कंपनी का शेयर 1,132.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,155.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। तेज सुरुआत के बावजूद यह शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान में पहुँच गया और वित्तीय परिणामों के बाद ही इसमें मजबूती आयी। करीब 2.40 बजे ग्रासिम के शेयरों में 10.00 रुपये या 0.88% की बढ़त के साथ 1,142.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment