सालाना आधार पर 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंडो काउंट (Indo Count) के मुनाफे में 35.21% की गिरावट दर्ज की गयी।
2016 की समान तिमाही में 56.20 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 36.41 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी बीच इंडो काउंट की शुद्ध आमदनी 492.52 करोड़ रुपये से 8.43% घट कर 450.98 करोड़ रुपये रह गयी।
उधर बीएसई में इंडो काउंट का शेयर 106.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 106.95 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान यह 108.60 रुपये तक चढ़ा, जबकि 105.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। कारोबार के अंत में इंडो काउंट का शेयर 0.55 रुपये या 0.52% की बढ़ोतरी के साथ 106.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)
Add comment