खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अंबुजा सीमेंट्स, टीवीएस मोटर, नेस्ले, टाटा पावर और एनबीसीसी शामिल हैं।
तिमाही नतीजे आज - अंबुजा सीमेंट्स, मर्क, टीवीएस मोटर और एनबीसीसी
प्राइम फोकस - 26 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में कंपनी 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 7 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
कॉक्स ऐंड किंग्स - कॉक्स ऐंड किंग्स का तिमाही मुनाफा 2.5 गुना बढ़ कर 77 करोड़ रुपये रहा।
इंडो काउंट - इंडो काउंट का तिमाही शुद्ध लाभ 36% घट कर 36 करोड़ रुपये रह गया।
नेस्ले - नेस्ले का शुद्ध तिमाही लाभ 60% की बढ़त के साथ 311.80 करोड़ रुपये रहा।
भूषण स्टील - कंपनी का शुद्ध घाटा 734 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,606.1 करोड़ रुपये हो गया।
जी लर्न - कंपनी ने एमटी एजुकेयर के सामने इसके 1.86 करोड़ शेयर आधिग्रहित करने का प्रस्ताव रखा।
आइडिया सेल्युलर - आइडिया सेल्युलर ने 40-54.6 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए क्यूआईपी शुरू किया।
आंध्र बैंक - बैंक ने 1 वर्षीय एमसीएलआर संशोधित करके 8.4% कर दी।
टाटा पावर - कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 3,500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करेगी।
मर्केटर - मर्केटर अपने ड्रेजिंग व्यापार को अलग करेगी।
अदाणी एंटरप्राइजेज - अदाणी एंटरप्राइजेज इंडोनेशिया में खदानें खरीदने की योजना बना रही है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)
Add comment