पीएनबी (PNB) के बाद सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) में 13 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है।
हैकर्स ने साइबर अपराध के जरिये बैंक से 13 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी की है। बैंक ने कहा है कि स्विफ्ट (SWIFT) सिस्टम में हैकिंग करके पैसा दुबई, तुर्की और चीन में हस्तांतरित किया गया। बता दें कि स्विफ्ट वो कोड होता है जिससे दुनियाभर में बैंक की पहचान होती है। इस समय सिटी यूनियन बैंक, नेशनल साइबर सिक्योरिटी काउंसिल के साथ मिल कर मामले की जाँच में जुटा है। वहीं इस खबर से बैंक के शेयर में कमजोरी आयी है।
बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 172.90 रुपये पिछले बंद भाव के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 165.00 रुपये पर खुला। करीब 1 बजे यह 4.80 रुपये या 2.78% की कमजोरी के साथ 168.10 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2018)
Add comment