
श्रेई इन्फ्रा (Srei Infra) ने यूपी सरकार के साथ एक करार किया है।
कंपनी ने यह करार प्रतिष्ठित पर्यटन-सह-छुट्टी गंतव्य के रूप में आगरा के पुनर्विकास के लिए किया है, जिसमें श्रेई इन्फ्रा शहर में सरकार की संसाधनों और आवश्यक बुनियादी ढाँचे के निर्माण के लिए निवेश जुटाने में सहायता करेगी। राज्य सरकार को परियोजना के माध्यम से करीब 25,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की उम्मीद है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में श्रेई इन्फ्रा का शेयर 4.05 रुपये या 5.81% की मजबूती के साथ 81.85 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 137.70 रुपये और निचला स्तर 72.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2018)
Add comment