प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates) की सहायक कंपनी प्रेस्टीज एक्सोरा बिजनेस (Prestige Exora Business) ने एक समझौता किया है।
प्रेस्टीज एक्सोरा ने जीआईसी (रियल्टी) की सहायक कंपनी रेको जेड (Reco Jade) के साथ करार किया है। यह समझौता रेको जेड द्वारा प्रेस्टीज एक्सोरा में संभावित थोड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए किया गया है।
दूसरी तरफ बीएसई में प्रेस्टीज एस्टेट्स का शेयर 316.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 317.90 रुपये पर खुला औऱ 3 बजे के करीब 333.80 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। कारोबारी के अंतिम मिनटों में कंपनी के शेयरों में 15.90 रुपये या 5.03% की तेजी के साथ 332.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2018)
Prestige-Estates's-subsidiary-ties-up-reco-jade-20180226
Add comment