खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, इंडियन ओवरसीज बैंक, पावर फाइनेंस और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट शामिल हैं।
एचडीएफसी बैंक - वित्तीय डेटा लीक मामले में बैंक सेबी के साथ मिल कर काम करेगा।
एसीसी - इस समय अंबुजा सीमेंट्स के साथ विलय की योजमा नहीं।
जैन इरिगेशन - सहायक कंपनी ने इनोवा फूड एनवी में निवेश किया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी ने लियो-ऑन बैटरी तकनीक के लिए एलजी केम के साथ करार किया।
इंडियन ओवरसीज बैंक - बैंक सरकार को 4,694 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगा।
म्यूजिक ब्रॉडकास्ट - ऐप्पल म्यूजिक और रेडियो सिटी ने बॉलीवुड काउंटडाउन शो शुरू किया।
सागर सीमेंट्स - कंपनी के बोर्ड ने जल विद्युत संयंत्र अधिग्रहित करने की मंजूरी दी।
पावर फाइनेंस - यूपी की तीन कंपनियों को 50,200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देगी।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - कंपनी ने इंडियाबुल्स प्रॉपर्टीज में हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी।
एमटेक ऑटो - लेनदार ऐम्टेक ऑटो के साथ इसकी इकाइयों को बेचने की पेशकश कर सकते हैं। (शेयर मंथन, 27 फरवरी 2018)
Add comment