डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने ऐटोमोक्सेटाइन हाइड्रोक्लोराइड कैप्सूल के लिए अपनी सहमति प्रदान की है, जिसका इस्तेमाल ध्यान कम देने की वजह से होने वाली समस्याओं और अतिक्रियाशीलता के इलाज में किया जाता है।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,234.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 2,210.00 रुपये पर खुल कर 2,265.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 26.85 रुपये या 1.20% की मजबूती के साथ 2,261.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)
Add comment