सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) में अपनी हिस्सेदारी घटायी है।
एलआईसी ने खुले बाजार में अशोक लेलैंड के 5.97 करोड़ शेयर (3.11%) बेचे, जिससे कंपनी में इसकी हिस्सेदारी 5.16% से घट कर 2.04% रह गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में अशोक लेलैंड के शेयर ने 140.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 140.40 रुपये पर शुरुआत की। करीब 12 बजे अशोक लेलैंड के शेयरों में 1.80 रुपये या 1.28% की कमजोरी के साथ 138.95 रुपये पर लेन-देन चल रही है। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 143.80 रुपये और निचला स्तर 81.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2018)
Add comment