दवाई कंपनी स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा पेश करेगी।
कंपनी अमेरिका में रेनिटिडिन ओटीसी टैबलेट (जैनटेक 75 एमजी) बेचना शुरू करेगी, जिसका इस्तेमाल पेप्टिक अल्सर, गैस्ट्रोसोफेगल रिफ्लक्स और ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम के इलाज में किया जाता है। कंपनी यह दवा विविमेड लैब के साथ 50:50 हिस्सेदारी वाले संयुक्त उद्यम के जरिये करेगी। उधर बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर 665.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 671.80 रुपये पर खुला है, मगर साढ़े 9 बजे के करीब इसमें तीखी गिरावट आयी। सुबह 10 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर सपाट 666.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2018)
Add comment