आज सेंसेक्स में 509.54 अंकों की जोरदार गिरावट के बावजूद स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) के शेयर में करीब 2.5% की मजबूती आयी।
कंपनी को यूरोपीयन कारावान बाजार के लिए स्टील पहियों की आपूर्ति का एक नया ठेका मिला है। इसी खबर के असर से कंपनी के शेयर में मजबूती आयी। बता दें कि ठेके के अंतर्गत स्टील स्ट्रिप्स को मई 2018 से शुरू करके अगले 6 महीनों में 1,30,000 स्टील पहियों की आपूर्ति करनी है, जो कंपनी अपने चेन्नई स्थित संयंत्र से करेगी।
बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 1,041.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,052.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,074.20 रुपये तक चढ़ा। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 25.75 रुपये या 2.47% की मजबूती के साथ 1,067.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा स्टील स्ट्रिप्स के शेयर के 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 1,225.00 रुपये और निचला स्तर 709.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2018)
Add comment