खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इंद्रप्रस्थ गैस, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा, दिलीप बिल्डकॉन, पीएनबी और एलऐंडटी टेक्नोलॉजी शामिल हैं।
इलाहाबाद बैंक - बिजया कुमार, शरथ सूर और पार्थाप्रतिम पाल ने बैंक के निदेशक के रूप में पद संभाला।
एआईए इंजीनियरिंग - बोर्ड ने 8 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश के भुगतान का निर्णय लिया।
यूनाइटेड स्पिरिट्स - कंपनी शेयरों के उप-विबाजन पर विचार करेगी।
इंद्रप्रस्थ गैस - कंपनी ने यूपी में सीएनजी के दाम घटाये।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी कोलम्बियाई संयुक्त उद्यम में अपना हिस्सा 68% तक बढ़ा सकती है।
कॉक्स ऐंड किंग्स - कॉक्स ऐंड किंग्स ने सहायक कंपनी में अपना 11.58% हिस्सा बेचा।
एलऐंडटी टेक्नोलॉजी - एलऐंडटी टेक्नोलॉजी को जर्मनी कॉवेस्त्रो से ठेका मिला।
पीएनबी - पीएनबी ने आईसीआरए में 2% हिस्सेदारी घटायी।
दिलीप बिल्डकॉन - दिलीप बिल्डकॉन को एनएचएआई से 677 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
महिंद्रा - फोर्ड के साथ मिल कर बनायेगी एसयूवी, इलेक्ट्रिक वाहन। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)
Add comment