महिंद्रा (Mahindra) और फोर्ड (Ford) मिल कर भारत में मध्य आकार और कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) तथा छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ बनायेंगी।
इसके लिए दोनों कंपनियों ने गुरुवार को करार किया। नयी एसयूवी और ई-वाहनों को भारत के अलावा अन्य उभरते हुए बाजारों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जायेगा। इसके अलावा दोनों कंपनियां कनेक्टेड कार सॉल्यूशंस पर भी मिलकर काम करेंगी। किये गये पाँच समझौतों के तहत महिंद्रा फोर्ड की गाड़ियों के लिए अपने इंजनों की भी आपूर्ति करेगी।
दूसरी ओर बाजार में भारी बिकवाली के बीच इस खबर से महिंद्रा को काफी राहत मिलती दिख रही है। पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 729.80 रुपये पर खुलने के बाद करीब 10.50 बजे यह 4.20 रुपये या 0.58% की बढ़त के साथ 734.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)
Add comment