पेय उत्पाद निर्माता वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) ने पेप्सिको इंडिया के झारखंड में फ्रेंचाइज्ड उप क्षेत्र का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
साथ ही कंपनी ने जमशेदपुर में एक उत्पादन संयंत्र भी अधिग्रहित किया है। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच 20 दिसंबर 2017 को करार हुआ था। अधिग्रहण के बाद वरुण बेवरेजेज भारत में पेप्सिको के लिए 21 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों में फ्रेंचाइजी कंपनी बन गयी है।
दूसरी ओर बीएसई में वरुण बेवरेजेज का शेयर 609.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 602.75 रुपये खुला और सत्र के बीच में 592.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 1.40 बजे कंपनी के शेयरों में 4.55 रुपये या 0.75% की कमजोरी के साथ 604.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2018)
Add comment