टाटा स्टील (Tata Steel) को भूषण स्टील (Bhushan Steel) के अधिग्रहण के लिए सही खरीदार के रूप में चुन लिया गया है।
भूषण स्टील के लेनदारों की समिति ने टाटा स्टील को कंपनी की खरीदारी के लिए हरी झंडी दिखा दी है। हालाँकि सौदे के पूरा होने के लिए एनसीएलटी और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग सहित कई नियामकों की मंजूरी ली जानी हैं।
उधर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर शुक्रवार को 13.95 रुपये या 2.40% की कमजोरी के साथ 566.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 747.25 रुपये और निचला स्तर 403.41 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2018)
Add comment