जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने हरी झंडी दिखायी है।
जायडस को दवा नियामक की मंजूरी मेटोप्रोलोल सुसीनेट टैबलेट की बिक्री हेतू प्राप्त हुई, जिसका इस्तेमाल छाती में दर्द (एन्जाइना), हृदय गति का रुकना, हाई-लो ब्लड प्रेशर, हर्ट अटैक और किडनी की समस्या के इलाज में किया जाता है।
उधर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 369.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 377.00 रुपये पर खुला और 389.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 11.20 बजे के आस-पास यह 18.95 रुपये या 5.12% की मजबूती के साथ 388.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2018)
Add comment