आईएफसीआई (IFCI) ने बाजार सूचकांक एनएसई (NSE) में अपनी थोड़ी और हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने 873.74 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एनएसई के 1 लाख इक्विटी शेयर (0.02%) बेच दिये हैं। 25 सितंबर 2017 को हुई एक बैठक में कंपनी के बोर्ड ने एक या एक से अधिक खरीदारों को एनएसई के 42,43,370 (0.86%) शेयरों को बेचने की मंजूरी दी थी। नयी बिकवाली उसी योजना का हिस्सा है।
उधर बीएसई में आईएफसीआई का शेयर 19.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 19.70 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 20.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.75 रुपये 3.87% की वृद्धि के साथ 20.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment