महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra Financial) के निदेशक समूह की बैठक 25 अप्रैल को होगी।
उस बैठक में चालू वित्त वर्ष और इसकी चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा के साथ ही वित्त वर्ष 2017-18 के लिए लाभांश पर विचार और सिफारिश की जायेगी।
दूसरी ओर बुधवार को महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर 470.00 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर अंत में 4.30 रुपये या 0.94% की बढ़ोतरी के साथ 461.80 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 523.80 रुपये और निचला स्तर 290.30 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2018)
Add comment