सुवेन लाइफ (Suven Life) को कनाडा में एक पेटेंट प्राप्त हुआ है।
कंपनी को यह पेटेंट नयी रासायनिक संस्था के लिए मिला है, जिससे न्यूरोडीजनरेटिव रोगों से जुड़े विकारों का उपचार किया जायेगा। इस पेटेंट की वैधता 2033 तक है।
दूसरी तरफ बीएसई में सुवेन लाइफ का शेयर 172.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 171.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 177.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दैनिक शिखर से ही यह गिरावट के कारण सपाट हो गया। इसके बाद करीब 1.20 बजे सुवेन लाइफ 0.25 रुपये या 0.14% की मामूली वृद्धि के साथ 172.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)
Add comment