खबरों के अनुसार सरकार ने गन्ना किसानों की वित्तीय सहायता करने के लिए नया कदम उठाया है।
सरकार किसानों को अपना उत्पादन चीनी मिलों को बेचने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। खबर है कि सरकार प्रति टन 55 रुपये किसानों को देगी, जबकि मिलें राज्यों द्वारा तय किये गये दाम की शेष राशि का भुगतान करेंगी। गौरतलब है कि गन्ना उद्योग को कमजोर वैश्विक कीमतों के काऱण निर्यात के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
उधर बीएसई में सत्र के अंतिम मिनटों में द्वारिकेश शुगर में 10.70%, बजाज हिंदुस्तान शुगर में 6.55%, अवध शुगर में 4.64%, राणा शुगर में 15.40%, उत्तम शुगर में 5.43% औऱ मगध शुगर में 6.03% की वृद्धि है। (शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2018)
Add comment