खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इंडियन ऑयल, भूषण स्टील, टाटा मोटर्स, लार्सन ऐंड टुब्रो और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।
जीएमआर इन्फ्रा - समूह तमिलनाडु में एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण केंद्र स्थापित करेगा।
इंडियन ऑयल - सऊदी आराम्को और हिंदुस्तान तेल, इंडियन ऑयल और भारत ऑयल के बीच बड़े समझौते हए हैं।
भूषण स्टील - एनसीएलटी ने प्रस्ताव योजना के अनुमोदन पर ऑर्डर सुरक्षित रखा है।
बायोकॉन - मिलान और बायोकॉन ने ईयू में एडेलीमुमैब बायोसिमिलर को उतारने में तेजी लाने की योजना बनायी है।
टाटा मोटर्स - कंपनी की मार्च में वैश्विक होलसेल बिक्री 1.53 लाख इकाई रही।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी ने रक्षा उत्पाद बनाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ करार किया है।
आईडीबीआई बैंक - आरबीआई ने आईआरएसी मानकों का अनुपालन न करने के कारण बैंक पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
जेपी इन्फ्रा - जेपी इन्फ्रा के लिए बोलियों को अप्रैल के अंत तक अंतिम रूप दिया जायेगा। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)
Add comment