
स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) को एक नयी दवाई के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी साइप्रोहेप्टाडिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट (Cyproheptadine Hydrochloride Tablets) के लिए मिली है, जिसका अमेरिका में 2 करोड़ डॉलर का कारोबार है। इस दवा का इस्तेमाल एलर्जी लक्षणों के इलाज में किया जाता है, जिनमें पनियल आँख, बहती नाक, छींक, खुजली और पित्ती शामिल हैं।
बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर 641.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 654.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 632.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा, जो इसके 52 हफ्तों की तलहटी (628.60 रुपये) के काफी करीब है। करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयरों में 3.90 रुपये या 0.61% की कमजोरी के साथ 637.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)
Add comment