आज टाटा स्पॉन्ज (Tata Sponge) ने अपने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ।
कंपनी के शेयर में मजबूती इसकी ट्रेडिंग वॉल्यूम 20-दिवसीय औसत के 15.6 गुना पहुँच जाने के कारण आयी।
बीएसई में टाटा स्पॉन्ज का शेयर 1,081.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,073.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 52 हफ्तों के शिखर 1,248.00 रुपये तक चढ़ा। सत्र के अंत में टाटा स्पॉन्ज का शेयर 87.60 रुपये या 8.10% की मजबूती के साथ 1,169.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2018)
Add comment