
ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) की अमेरिकी इकाई को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी क्लोबेटासोल प्रोपायोनेट टॉपिकल सॉल्युशन यूएसपी, 0.05% के लिए मिली है, जो कि टेमोवेट का सामान्य संस्करण है।
उधर बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा 565.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 562.20 रुपये पर खुल कर 570.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 4.95 रुपये या 0.88% की मजबूती के साथ 570.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2018)
Add comment