खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, दिलीप बिल्डकॉन, अदाणी एंटरप्राइजेज और सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं।
सिप्ला - सिप्ला के पिथामपुर संयंत्र को यूएसएफडीए से तीन आपत्तियाँ मिलीं।
एचडीएफसी बैंक - चौथी तिमाही में लाभ सालाना आधार पर 20.3% बढ़ कर 4,799.3 करोड़ रुपये रहा।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस - चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ साल दर साल आधार पर 22.6% की बढ़त के साथ 1,030.4 करोड़ रुपये रहा।
सास्केन टेक - जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 27.5% की बढ़त के साथ 26 करोड़ रुपये रहा।
एरो ग्रेनाइट - एरो ग्रेनाइट की जयपुर में संयंत्र स्थापित करने की योजना।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी ने तीन नयी विशेष उद्देश्य वाहन कंपनियाँ खोलीं।
शिवा सीमेंट - 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7.34 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी को 2.41 करोड रुपये का मुनाफा हुआ।
अदाणी एंटरप्राइजेज - कंपनी ने प्रकाश ऐस्फाल्टिंग्स और टॉल हाइवेज के साथ संयुक्त उद्यम तैयार किया।
सुजलॉन एनर्जी - सेबी ने लिस्टिंग करार नियमों के उल्लंघन के कारण कंपनी पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
यूनिकेम - यूएसएफडीए ने गाजियाबाद संयंत्र की जाँच पूरी की, जिसमें कोई भी आपत्ति नहीं जतायी गयी।
हिमालया फूड - कंपनी ने आदर्श नगर, दिल्ली में वितरण केंद्र शुरू किया (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2018)
Add comment