खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हीरो मोटोकॉर्प, स्ट्राइड्स शासुन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अशोक बिल्डकॉन और डीसीएम श्रीराम शामिल हैं।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी ने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 625 रुपये तक का इजाफा किया।
स्ट्राइड्स शासुन - कंपनी स्ट्राइड केमिकल्स में अपना हिस्सा 131 करोड़ रुपये में बेचेगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया - बैंक 1 से 10 मई तक अपनी 11 शाखाओं से इलेक्टोरल बॉन्ड जारी और भुनायेगा।
फोर्टिस हेल्थकेयर - आईएचएच ने 650 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा।
ब्ल्यू डार्ट - कंपनी का बोर्ड 08 मई को बैठक करेगा, जिसमें तिमाही नतीजों और लाभांश पर विचार होगा।
रेमंड - रेमंड ने ठाणे में 20 एकड़ जमीन की विकास योजना के लिए 300 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी।
ओबेरॉय रियल्टी - कंपनी ने 1,500 करोड़ रुपये के डिबेंचर और क्यूआईपी के जरिये 2,000 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने को मंजूरी दी।
अशोक बिल्डकॉन - कंपनी ने कर्नाटक सड़क परियोजना के लिए रियायत समझौता किया।
डीसीएम श्रीराम - बोर्ड ने 32 करोड़ रुपये में पीवीसी क्षमता के विस्तार को हरी झंडी दिखायी।
जेनसार टेक - बोर्ड ने 5:1 के अनुपात में इक्विटी शेयरों के उप-विभाजन को मंजूरी दी।
एचआईएल - एचआईएल ने गुजरात संयंत्र में कारोबारी उत्पादन शुरू किया।
एमपीएस - एमपीएस करेगी टाटा इन्टेरेक्टिव सिस्टम्स का अधिग्रहण। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2018)
Add comment