कारोबारी साल 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) के शुद्ध लाभ में 3.36% की गिरावट आयी।
कंपनी का मुनाफा 149.63 करोड़ रुपये से घट कर 144.60 करोड़ रुपये रह गया। वही श्रीराम ट्रांसपोर्ट की शुद्ध आमदनी 2,712.31 करोड़ रुपये से 19.77% बढ़ कर 3,248.70 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान कंपनी के प्रोविजन 911.4 करोड़ रुपये से 47% बढ़त के साथ 1,336.5 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 30% अधिक 1,486.92 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट के शेयर ने 1,639.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 1,660.00 रुपये पर शुरुआत की। लाल रेखा के करीब कारोबार करते हुए करीब 2.30 बजे एक तीखी गिरावट के साथ यह 1,533.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला, मगर इसने तुरंत ही वापसी की। अंत में कंपनी का शेयर 21.35 रुपये या 1.30% की कमजोरी के साथ 1,618.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)
Add comment